कोरोना वायरस से संक्रमित रॉबर्ट डर्स्ट अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: October 17, 2021 09:28 IST2021-10-17T09:28:41+5:302021-10-17T09:28:41+5:30

robert durst hospitalized with corona virus | कोरोना वायरस से संक्रमित रॉबर्ट डर्स्ट अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस से संक्रमित रॉबर्ट डर्स्ट अस्पताल में भर्ती

लॉस एंजिलिस, 17 अक्टूबर (एपी) न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट कारोबारी रॉबर्ट डर्स्ट को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले उसे हत्या के दो दशक पुराने मामले में सजा सुनायी गयी थी।

उसके वकील अटॉर्नी डिक डीगुरिन ने शनिवार को बताया कि डर्स्ट को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें डर्स्ट की हालत के बारे में जानकारी नहीं है तथा वह और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

डर्स्ट (78) को दो दशक से भी अधिक समय पहले अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या करने के जुर्म में बृहस्पतिवार को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी। उसे दिसबंर 2000 में सुसैन बर्मन की उसके घर में गोली मारकर हत्या करने के जुर्म में लॉस एंजिलिस की एक अदालत ने पिछले महीने दोषी ठहराया था।

डीगुरिन ने शनिवार को कहा, ‘‘वह अदालत कक्ष में बहुत ज्यादा बीमार थे।’’ उन्होंने पूर्व में बताया था कि डर्स्ट फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: robert durst hospitalized with corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे