दंगाइयों ने ट्रंप के ‘‘आदेशों’’ पर धावा बोला: महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 01:17 IST2021-02-12T01:17:15+5:302021-02-12T01:17:15+5:30

Rioters attack Trump's "orders": Democrats say during impeachment | दंगाइयों ने ट्रंप के ‘‘आदेशों’’ पर धावा बोला: महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा

दंगाइयों ने ट्रंप के ‘‘आदेशों’’ पर धावा बोला: महाभियोग के दौरान डेमोक्रेट सदस्यों ने कहा

वाशिंगटन, 11 फरवरी (एपी) पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे महाभियोग के दौरान सदन के डेमोक्रेट सदस्यों ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोलने वाले लोगों का मानना था कि वे ‘‘राष्ट्रपति के आदेशों पर’’ ऐसा कर रहे हैं।

अभियोजकों ने शुरुआती दलीलों में बताया कि उन्होंने उस दिन किस तरह की खौफनाक स्थिति का सामना किया था। उन्होंने यह भी बताया कि छह जनवरी के हमले से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों को खुलेआम स्पष्ट निर्देश दिए थे।

दंगाइयों के सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो उपलब्ध हैं जिनमें वे बता रहे हैं कि किस तरह वे यह सब ट्रंप की खातिर कर रहे हैं।

वीडियो में एक दंगाई ने कहा, ‘‘हमें यहां बुलाया गया’’, दूसरे ने कहा, ‘‘ट्रंप ने हमें भेजा’’। एक अन्य ने कहा, ‘‘वह खुश होंगे। हम ट्रंप के लिए लड़ रहे हैं।’’

कोलोराडो से प्रतिनिधि डायना डेगेटे ने कहा, ‘‘वे वास्तव में मानते थे कि यह सब राष्ट्रपति के आदेशों पर हुआ। राष्ट्रपति ने उन्हें वहां जाने को कहा था।’’

ट्रंप के वकील शुक्रवार को बचाव में दलीलें देंगे। यह प्रक्रिया सप्ताहांत तक समाप्त हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rioters attack Trump's "orders": Democrats say during impeachment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे