मलेशिया में बाढ़ में फंसे लोगों को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला

By भाषा | Updated: December 20, 2021 14:25 IST2021-12-20T14:25:39+5:302021-12-20T14:25:39+5:30

Rescuers rescue people trapped in floods in Malaysia | मलेशिया में बाढ़ में फंसे लोगों को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला

मलेशिया में बाढ़ में फंसे लोगों को बचावकर्मियों ने बाहर निकाला

कुआलालंपुर, 20 दिसंबर (एपी) मलेशिया में करीब तीन दिन से लगातार जारी भारी बारिश रुकने के बाद बचाव कर्मियों ने बाढ़ में फंसे लोगों को सोमवार को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि मलेशिया में पिछले कुछ वर्षों की इस सबसे भयंकर बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ के कारण कम से कम 10,000 लोग फंस गए थे।

मलेशिया के प्रधानमंत्री इस्माईल साबरी याकूब ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेलांगर में शनिवार को जितनी बारिश हुई, उतनी बारिश ‘‘आमतौर पर एक महीने में होती’’ है।

राजधानी के आस-पास के इलाके में बाढ़ में डूबे मकानों में फंसे 10,000 से अधिक लोगों को बचाया गया। नदियों के किनारे टूट जाने के कारण राजमार्ग पर पानी भर जाने के बाद कई लोग अपनी कारों में फंसे थे। बाढ़ आने के बाद सेलांगर और देश के अन्य हिस्सों में हजारों बचावकर्मियों को तैनात किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rescuers rescue people trapped in floods in Malaysia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे