गर्भपात करने वाले एक डॉक्टर के घर से मिले 2000 से भी अधिक भ्रूणों के अवशेष

By भाषा | Updated: September 15, 2019 12:12 IST2019-09-15T12:06:54+5:302019-09-15T12:12:03+5:30

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वहां से 2,246 भ्रूण मिले हैं जिन्हें मेडिकल तरीके से संरक्षित करके रखा गया था, लेकिन मकान के भीतर किसी भी तरह के ऑपरेशन आदि का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

Remains of more than 2000 embryos found from the home of a doctor who had an abortion | गर्भपात करने वाले एक डॉक्टर के घर से मिले 2000 से भी अधिक भ्रूणों के अवशेष

गर्भपात करने वाले एक डॉक्टर के घर से मिले 2000 से भी अधिक भ्रूणों के अवशेष

इंडियाना के एक गर्भपात क्लिनिक के एक दिवंगत डॉक्टर के इलिनोइस स्थित आवास से 2,000 से भी ज्यादा भ्रूणों के अवशेष मिले हैं। इन भ्रूणों को मेडिकल तरीके से संरक्षित करके रखा गया है।

विल काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने शुक्रवार देर शाम बताया कि डॉक्टर उल्रिच क्लोफर के परिवार के एक वकील ने गुरुवार को कोरोनर कार्यालय में संपर्क कर मकान में भ्रूणों के अवशेष होने की आशंका जतायी थी। गौरतलब है कि डॉक्टर की मौत पिछले ही सप्ताह हुई है।

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि वहां से 2,246 भ्रूण मिले हैं जिन्हें मेडिकल तरीके से संरक्षित करके रखा गया था, लेकिन मकान के भीतर किसी भी तरह के ऑपरेशन आदि का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। कोरोनर कार्यालय ने भ्रूणों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

Web Title: Remains of more than 2000 embryos found from the home of a doctor who had an abortion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे