इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद जारी

By भाषा | Updated: March 29, 2021 09:37 IST2021-03-29T09:37:28+5:302021-03-29T09:37:28+5:30

Refinery fire in Indonesia, efforts to save hundreds of people continue | इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद जारी

इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद जारी

जकार्ता, 29 मार्च (एपी) इंडोनेशिया के वेस्ट जावा प्रांत में स्थित पर्टेमिना बालोंगन रिफाइनरी में भीषण आग लगने के बाद नजदीकी गांव से कम से कम 500 लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद चल रही है।

बालोंगन गांव के निवासियों को सोमवार को दो बचाव केन्द्रों में ले जाया जा रहा है।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने और आग से दूर रहने की अपील की है। इस इलाके से गुजरते समय चार निवासी झुलस गए थे। इंद्रामायु क्षेत्रीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

पर्टेमिना के अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस हादसे के समय बिजली गिरने की घटना और भारी बारिश हुई थी।

'सबहोल्डिंग रिफाइनिंग पेट्रोकेमिकल पीटी किलांग पर्टेमिना इंटरनेशनल' के कॉरपोरेट सचिव इफकी सुकर्या ने पत्रकारों से कहा, ''हमने तेल के बहाव को नियंत्रित करने और आग को फैलने से रोके के लिये सामान्य पाबंदियां लागू की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Refinery fire in Indonesia, efforts to save hundreds of people continue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे