इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद जारी
By भाषा | Updated: March 29, 2021 09:37 IST2021-03-29T09:37:28+5:302021-03-29T09:37:28+5:30

इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद जारी
जकार्ता, 29 मार्च (एपी) इंडोनेशिया के वेस्ट जावा प्रांत में स्थित पर्टेमिना बालोंगन रिफाइनरी में भीषण आग लगने के बाद नजदीकी गांव से कम से कम 500 लोगों को सुरक्षित बचाने की कवायद चल रही है।
बालोंगन गांव के निवासियों को सोमवार को दो बचाव केन्द्रों में ले जाया जा रहा है।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने और आग से दूर रहने की अपील की है। इस इलाके से गुजरते समय चार निवासी झुलस गए थे। इंद्रामायु क्षेत्रीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
पर्टेमिना के अधिकारियों ने कहा कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस हादसे के समय बिजली गिरने की घटना और भारी बारिश हुई थी।
'सबहोल्डिंग रिफाइनिंग पेट्रोकेमिकल पीटी किलांग पर्टेमिना इंटरनेशनल' के कॉरपोरेट सचिव इफकी सुकर्या ने पत्रकारों से कहा, ''हमने तेल के बहाव को नियंत्रित करने और आग को फैलने से रोके के लिये सामान्य पाबंदियां लागू की हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।