जर्मनी में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड नये मामले

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:48 IST2021-11-10T16:48:55+5:302021-11-10T16:48:55+5:30

Record new cases of infection in one day in Germany | जर्मनी में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड नये मामले

जर्मनी में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड नये मामले

बर्लिन, 10 नवंबर (एपी) जर्मनी के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र ने बुधवार को देश में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले दर्ज किए। वहीं देश के शीर्ष विषाणुविदों में से एक ने चेतावनी दी है कि अगर टीकाकरण की गति तेज नहीं की गई तो फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस संक्रमण के 39,676 नये मामले दर्ज किए हैं जो शुक्रवार को आए 37,120 नये मामलों से ज्यादा हैं। इंस्टीट्यूट ने बताया कि जर्मनी में संक्रमण की दर पिछले सात दिनों में बढ़कर प्रति 1,00,000 निवासियों पर 232.1 हो गई है।

देश के विभिन्न अस्पतालों और आईसीयू के हालात के संदर्भ में बर्लिन के चैरिटे अस्पताल के मुख्य विषाणुविद क्रश्चियन द्रोस्तेन ने कहा, ‘‘यहां वास्तविक आपातकाल की स्थिति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें तत्काल कुछ करना होगा।’’

सरकारी अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि वे लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते हैं और उन्होंने निवासियों से टीका लगवाने की अपील की है।

जर्मनी में सितंबर में हुए आम चुनाव के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर एक कार्यवाहक सरकार है। देश में जिन दलों के गठबंधन की अगली सरकार बनाने की संभावना है, वे इस सप्ताह एक विधेयक लाने वाले हैं जो मार्च 2020 से देश में ‘‘राष्ट्रीय स्तर के महामारी हालात’’ की घोषणा कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record new cases of infection in one day in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे