पेंटागन के शीर्ष पद के लिए चुने गए भारतीय मूल के रवि चौधरी, बने अमेरिकी वायुसेना के सहायक सचिव

By भाषा | Published: March 16, 2023 09:07 AM2023-03-16T09:07:34+5:302023-03-16T10:22:56+5:30

आपको बता दें कि अमेरिकी वायुसेना में 1993 से 2015 तक अपनी सेवा के दौरान रवि चौधरी ने कई तरह के अभियानों को पूरा किया है। सी-17 के पायलट के तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान और इराक में कई लड़ाकू अभियानों सहित वैश्विक अभियानों को अंजाम दिया है।

Ravi Chaudhary of Indian origin selected for the top position of Pentagon made Assistant Secretary of US Air Force | पेंटागन के शीर्ष पद के लिए चुने गए भारतीय मूल के रवि चौधरी, बने अमेरिकी वायुसेना के सहायक सचिव

फोटो सोर्स: Twitter @ravikarkara

Highlightsभारतीय मूल के रवि चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें सीनेट द्वारा वायुसेना सहायक रक्षा मंत्री पद के लिए चुना गया है। रवि चौधरी को पेंटागन के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका की सीनेट ने वायुसेना के सहायक रक्षा मंत्री पद के लिए भारतीय-अमेरिकी रवि चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी है। यह पद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के शीर्ष पदों में से एक है। सीनेट ने बुधवार को 29 के मुकाबले 65 मतों से पूर्व वायुसेना अधिकारी चौधरी के नामांकन की पुष्टि की है। इन 65 वोटों में विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के 12 से अधिक वोट शामिल हैं। 

कौन है भारतीय-अमेरिकी रवि चौधरी 

आपको बता दें कि चौधरी इससे पहले अमेरिकी परिवहन मंत्रालय में एक वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं, जहां वह संघीय उड्डयन प्राधिकरण (एफएए) में ऑफिस ऑफ कमर्शियल स्पेस के एडवांस्ड प्रोग्राम्स एंड इनोवेशन के निदेशक थे। वह एफएए के वाणिज्यिक अंतरिक्ष परिवहन मिशन के उन्नत विकास एवं अनुसंधान कार्यक्रमों को संभालते थे। 

गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिकी वायुसेना में 1993 से 2015 तक अपनी सेवा के दौरान चौधरी ने कई तरह के अभियानों को पूरा किया है। सी-17 के पायलट के तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान और इराक में कई लड़ाकू अभियानों सहित वैश्विक अभियानों को अंजाम दिया है। 

रवि के पास‘डॉक्टरेट’की उपाधि भी है

इसके साथ ही वह इराक में बहु-राष्ट्रीय कोर में कार्मिक ‘रिकवरी सेंटर’ के निदेशक के तौर पर भी तैनात रह चुके है। चौधरी के पास जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय डीएलएस से कार्यकारी नेतृत्व व नवाचार में विशेषज्ञता की ‘डॉक्टरेट’ उपाधि है। उन्होंने संघीय कार्यकारी संस्थान से स्नातक की पढ़ाई की है। 

Web Title: Ravi Chaudhary of Indian origin selected for the top position of Pentagon made Assistant Secretary of US Air Force

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे