ब्रिटेन में नीलाम होंगे हीरा व पन्ना लगे मुगल काल के दुर्लभ चश्मे

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:31 IST2021-10-07T19:31:10+5:302021-10-07T19:31:10+5:30

Rare glasses of Mughal era wearing diamond and emerald will be auctioned in Britain | ब्रिटेन में नीलाम होंगे हीरा व पन्ना लगे मुगल काल के दुर्लभ चश्मे

ब्रिटेन में नीलाम होंगे हीरा व पन्ना लगे मुगल काल के दुर्लभ चश्मे

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात अक्टूबर मुगल काल के भारत के एक अज्ञात शाही खजाने के 17वीं सदी के दुर्लभ रत्नों वाले दो चश्मों को पहली बार नीलामी के लिए पेश किया जाएगा। सोथबीज लंदन ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। अनुमान है कि उनकी कीमत 15 लाख और 25 लाख पाउंड होगी।

हीरे लगे चश्मे को ‘हलो ऑफ लाइट’ नाम दिया गया है वहीं पन्ना वाले चश्मे को ‘गेट ऑफ पैराडाइज’ कहा गया है। दोनों को 22 अक्टूबर से सोथबीज लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा तथा 27 अक्टूबर को उन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा।

मध्य पूर्व और भारत के लिए सोथबीज के अध्यक्ष एडवर्ड गिब्स ने कहा कि निस्संदेह रत्नों के विशेषज्ञों और इतिहासकारों के लिए ये चमत्कार हैं। उन्होंने कहा कि इन खजानों को सामने लाना और दुनिया को उनके निर्माण के पीछे के रहस्य पर आश्चर्य करने का अवसर प्रदान करना एक वास्तविक रोमांच है।

अनोखे चश्मे की कहानी 17वीं शताब्दी के मुगल भारत में शुरू हुयी जब शाही धन, वैज्ञानिक ज्ञान और कलात्मक प्रयास सभी एक साथ अपने चरम पर पहुंच गए थे। एक अज्ञात राजकुमार के कहने पर एक कलाकार ने एक हीरे को यह आकार दिया जिसका वजन 200 कैरेट से अधिक था। वहीं शानदार पन्ने का वजन कम से कम तीन सौ कैरेट था। उन्होंने उत्कृष्ट कौशल के साथ यह रूप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rare glasses of Mughal era wearing diamond and emerald will be auctioned in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे