रैपर स्नूप डॉग की मां का निधन

By भाषा | Updated: October 26, 2021 18:38 IST2021-10-26T18:38:31+5:302021-10-26T18:38:31+5:30

Rapper Snoop Dogg's mother dies | रैपर स्नूप डॉग की मां का निधन

रैपर स्नूप डॉग की मां का निधन

लॉस एंजिलिस, 26 अक्टूबर हिप-हॉप के चर्चित चेहरे स्नूप डॉग ने बताया कि उनकी मां व लेखिका बेवर्ली टेट का 70 साल की उम्र में निधन हो गया।

रैपर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की मौत की जानकारी दी। हालांकि, निधन के पीछे की वजह का उन्होंने खुलासा नहीं किया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर रविवार को मां के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी।

ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित रहे रैपर स्नूप डॉग, टेट और वियतनाम युद्ध में सैनिक रहे वर्नेल वर्नाडो के बेटे हैं। स्नूप डॉग का वास्तविक नाम काल्विन कोरडोजार ब्रॉडस जूनियर है।

वह ‘यंग, वाइल्ड एंड फ्री’, और ‘एन्ट नो फन’ जैसे गीतों के लिए जाने जाते हैं। जुलाई में रैपर ने सोशल मीडिया पर मां के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rapper Snoop Dogg's mother dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे