क्वाड ने स्वतंत्र एवं मुक्त हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:56 IST2021-02-18T21:56:51+5:302021-02-18T21:56:51+5:30

Quad reiterates commitment to strengthen free and open Indo-Pacific region cooperation | क्वाड ने स्वतंत्र एवं मुक्त हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

क्वाड ने स्वतंत्र एवं मुक्त हिन्द-प्रशांत क्षेत्र सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई

वाशिंगटन, 18 फरवरी क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को एक डिजिटल बैठक की और निर्बाध नौवहन एवं क्षेत्रीय अखंडता सहित स्वतंत्र एवं मुक्त हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस समूह में जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिसे पाइने और जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी तीसरी क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक में शामिल हुए।

चारों देशों ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में चीनी आक्रामकता के जवाब में ‘क्वाड’ समूह की स्थापना की थी।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि मंत्रियों ने इस बारे में प्रतिबद्धता दोहराई कि निर्बाध नौवहन एवं क्षेत्रीय अखंडता सहित स्वतंत्र एवं मुक्त हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए सहयोग को मजबूत करने के वास्ते समूह की साल में कम से कम एक बार मंत्रिस्तरीय बैठक होनी चाहिए।

प्राइस ने कहा कि मंत्रियों ने कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चारों देशों के बीच सहयोग को लेकर भी चर्चा की और इन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने आसियान के प्रति पारस्परिक समर्थन भी दोहराया।

बृहस्पतिवार की इस बैठक से पहले पेंटागन ने भारत को एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Quad reiterates commitment to strengthen free and open Indo-Pacific region cooperation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे