कतर के विदेश मंत्री पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान पर चर्चा करेंगे

By भाषा | Updated: September 9, 2021 14:08 IST2021-09-09T14:08:03+5:302021-09-09T14:08:03+5:30

Qatar Foreign Minister to discuss Afghanistan with Pakistan | कतर के विदेश मंत्री पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान पर चर्चा करेंगे

कतर के विदेश मंत्री पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान पर चर्चा करेंगे

इस्लामाबाद, नौ सितंबर (एपी) पाकिस्तान ने कहा कि कतर के विदेश मंत्री अफगानिस्तान में ताजातरीन हालात पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद आएंगे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान और कतर के करीबी एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और ‘‘दोनों देश साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर करीबी सहयेाग करते हैं।’’

यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब दो दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के लिए एक अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है। तालिबान का राजनीतिक कार्यालय कतर की राजधानी दोहा में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qatar Foreign Minister to discuss Afghanistan with Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे