पुतिन ने इजराइल के प्रधानमंत्री की मेजबानी की

By भाषा | Updated: October 22, 2021 16:26 IST2021-10-22T16:26:50+5:302021-10-22T16:26:50+5:30

Putin hosted the Prime Minister of Israel | पुतिन ने इजराइल के प्रधानमंत्री की मेजबानी की

पुतिन ने इजराइल के प्रधानमंत्री की मेजबानी की

मॉस्को, 22 अक्टूबर (एपी) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की मेजबानी की और दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों की सराहना की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक है।

रूस के काला सागर रिसॉर्ट शहर सोची में वार्ता की शुरुआत में बेनेट का स्वागत करते हुए पुतिन ने रूस-इजराइल संबंधों को "अद्वितीय" बताया और कहा, "हमारी बातचीत, हमारे संबंध हमारे लोगों के बीच बहुत गहरे संबंधों पर निर्भर करते हैं।"

बेनेट ने पुतिन की तारीफ करते हुए कहा कि वह 20 साल के अपने शासन में दोनों देशों के बीच संबंधों को और करीब लेकर आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इजराइल के लोगों की ओर से आपको बता सकता हूं कि हम आपको यहूदी लोगों का सच्चा मित्र मानते हैं।’’

बेनेट ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों को हराने में पूर्व सोवियत संघ की भूमिका की सराहना की।

पुतिन ने इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र किया जो कई बार रूस की यात्रा कर चुके हैं।

बेनेट ने पुतिन के साथ वार्ता की शुरुआत में कहा, ‘‘हम सीरिया में स्थिति और ईरान के सैन्य परमाणु कार्यक्रम को रोकने के प्रयासों के बारे में भी बात करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Putin hosted the Prime Minister of Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे