चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पुस्तक का हिंदी में प्रकाशन

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:20 IST2021-11-18T21:20:36+5:302021-11-18T21:20:36+5:30

Publication of book by Chinese President Xi Jinping in Hindi | चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पुस्तक का हिंदी में प्रकाशन

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पुस्तक का हिंदी में प्रकाशन

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 18 नवंबर चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग की एक पुस्तक हिंदी और मध्य एशियाई देशों की कई अन्य भाषाओं में प्रकाशित हुई है, जिसमें शासन को लेकर उनके सिद्धांत पर प्रकाश डाला गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में बुधवार को एक समारोह में 'शी जिनपिंग: द गवर्नेंस ऑफ चाइना' का पहला खंड हिंदी, पश्तो, दारी, सिंहली और उज़्बेक भाषाओं में जारी किया गया।

यह पुस्तक पिछले कुछ वर्षों में मंदारिन के अलावा अंग्रेजी तथा कई भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी है।

साल 2012 में सत्ता में आने के बाद से 68 वर्षीय शी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के संस्थापक माओत्से तुंग की तर्ज पर पार्टी के ''प्रमुख'' नेता के रूप में उभरे हैं। उन्होंने नए युग में चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद नामक एक नए वैचारिक रुख का समर्थन किया है।

पिछले सप्ताह सीपीसी के सम्मेलन के दौरान सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने वाले शी को अगले साल तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Publication of book by Chinese President Xi Jinping in Hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे