जर्मनी: मानसिक रूप से बीमार ड्राइवर ने कार से 3 को कुचला, 20 घायल, खुद को भी मारी गोली
By भारती द्विवेदी | Updated: April 8, 2018 00:45 IST2018-04-08T00:45:31+5:302018-04-08T00:45:31+5:30
एएफपी की रिपोर्ट्स के अनुसार जर्मनी के राज्यमंत्री ने इस कार हादसे के पीछे किसी भी तरह का इस्लामिक उग्रवाद के कनेक्शन होने से इंकार किया है।

जर्मनी: मानसिक रूप से बीमार ड्राइवर ने कार से 3 को कुचला, 20 घायल, खुद को भी मारी गोली
बर्लिन, 8 अप्रैल: जर्मनी के म्यूएंस्टर शहर में एक लोकप्रिय बार के बाहर शनिवार (7 अप्रैल) को एक कार पैदलयात्रियों पर चढ़ा दी गयी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गये। कार चालक ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस प्रवक्ता एंड्रेस बोड ने संवाददाताओं को बताया कि कार के चालक ने वाहन के अंदर ही घटना के बाद खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि अभी तक चालक की पहचान नहीं हो पाई है और अभी उसके इरादे के बारे में कुछ अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। एएफपी की रिपोर्ट्स के मुताबिक कार ड्राइवर मानसिक रूप से बीमार था।
Driver who smashed van into German crowd was 'psychologically disturbed', according to reports: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 7, 2018
एएफपी की रिपोर्ट्स के अनुसार ही जर्मनी के राज्यमंत्री ने इस कार हादसे के पीछे किसी भी तरह का इस्लामिक उग्रवाद के कनेक्शन होने से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस गवाहों की रिपोर्ट की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि कहीं अन्य षडयंत्रकर्ता घटनास्थल से घटना के बाद फरार तो नहीं हो गए। बोड ने बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर है। सिटी यूनिवर्सिटी अस्पताल ने नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है।
PTI Inputs