प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने होली की शुभकामनाएं दी

By भाषा | Updated: March 28, 2021 19:52 IST2021-03-28T19:52:45+5:302021-03-28T19:52:45+5:30

Prime Minister Narendra Modi was greeted by his Australian counterpart on Holi | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने होली की शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष ने होली की शुभकामनाएं दी

मेलबर्न, 28 मार्च ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को अपने ‘‘अच्छे मित्र’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी।

साथ ही, उन्होंने कोविड-19 के टीके बनाने का ‘‘बड़ा काम’’ करने को लेकर भारत की सराहना की और कहा कि ये टीके दुनिया के बड़े हिस्से को मदद पहुंचा रहे हैं।

मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘‘ अपने हिंदू ऑस्ट्रेलियाई समुदाय, अच्छे मित्र नरेन्द्र मोदी एवं इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को खुशहाल एवं रंगीन होली की शुभकामनाएं।’’

उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘‘होली की शुभकामनाएं।’’

मॉरिसन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और उल्लेख किया कि पिछले साल इस त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी का साया रहा था।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल भी महामारी का इस पर्व पर असर देखने को मिलेगा, लेकिन लोग अब भी ‘‘अधिक विश्वास के साथ भविष्य को लेकर आशान्वित हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत टीके बनाने का ‘‘बड़ा काम’’ कर रहा है और ये टीके दुनिया के बड़े हिस्से को मदद पहुंचा रहे हैं।

भारत अपनी ‘टीका मैत्री’ पहल के तहत पड़ोसी देशों से लेकर लातिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों को टीके उपलब्ध करा रहा है। हाल के सप्ताह में भारत में निर्मित कोरोना वायरस के टीकों की 5.8 करोड़ से अधिक खुराक 70 देशों में पहुंचायी गयी हैं।

मॉरिसन ने भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के चतुष्कोणीय संगठन ‘क्वाड’ में भारत की भूमिका का भी जिक्र किया।

मॉरिसन ने कहा, ‘‘ हम साथ मिलकर आगे का रास्ता तैयार करते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एकता की भावना के तहत मैं आप सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi was greeted by his Australian counterpart on Holi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे