प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर स्वदेश रवाना

By भाषा | Updated: March 27, 2021 22:36 IST2021-03-27T22:36:04+5:302021-03-27T22:36:04+5:30

Prime Minister Modi leaves home after completing two-day visit to Bangladesh | प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर स्वदेश रवाना

प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पूरी कर स्वदेश रवाना

ढाका, 27 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पूरी कर शनिवार को स्वदेश रवाना हो गए। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद मोदी की यह पहली विदेश यात्रा थी।

मोदी ने अपनी यात्रा के अंत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी इस यात्रा से दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं अपनी यात्रा के दौरान मिले स्नेह के लिये बांग्लादेश की जनता का आभारी हूं। मैं गर्मजोशी के साथ की गई मेहमानवाजी के लिये प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश सरकार को धन्यवाद देता हूं। ''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत और बांग्लादेश ने आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा मामलों, व्यापार, तकनीक आदि प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये। इनसे हमारी विकास भागीदारी को मजबूती मिलेगी तथा हमारे देशों की जनता विशेषकर युवाओं को इनका लाभ मिलेगा। ''

मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ ''सकारात्मक मुलाकात'' की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य में आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के रास्तों पर चर्चा की।

उन्होंने हसीना से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई, जो करीब एक घंटा चली।

मोदी ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता सकारात्मक रही। हमने भारत-बांग्लादेश संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य में आर्थिक तथा सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi leaves home after completing two-day visit to Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे