प्रधानमंत्री मोदी, बांग्लादेशी राष्ट्रपति हामिद ने भारत-बांग्लादेश में सहयोग पर चर्चा की

By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:16 IST2021-03-27T21:16:17+5:302021-03-27T21:16:17+5:30

Prime Minister Modi, Bangladeshi President Hamid discusses cooperation in India-Bangladesh | प्रधानमंत्री मोदी, बांग्लादेशी राष्ट्रपति हामिद ने भारत-बांग्लादेश में सहयोग पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी, बांग्लादेशी राष्ट्रपति हामिद ने भारत-बांग्लादेश में सहयोग पर चर्चा की

ढाका, 27 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश में सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे थे। कोरोना वायरस महामारी के बाद यह मोदी का पहला विदेश दौरा है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के साथ शानदार बैठक हुई। भारत-बांग्लादेश की बीच सहयोग से जुड़े विविध विषयों पर हमनें अपने विचार साझा किये।”

विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी और हामिद के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई और उन्होंने क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार साझा किये।

राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पहले अकेले और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत की। दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने के लिये पांच सहमति-पत्रों पर भी हस्ताक्षर किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Modi, Bangladeshi President Hamid discusses cooperation in India-Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे