नेपाल की राष्ट्रपति ने कोविंद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
By भाषा | Updated: March 31, 2021 00:29 IST2021-03-31T00:29:27+5:302021-03-31T00:29:27+5:30

नेपाल की राष्ट्रपति ने कोविंद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
काठमांडू, 30 मार्च नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, जिनकी मंगलवार को बाइपास सर्जरी हुई।
भंडारी ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हृदय की आज सफल सर्जरी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
इससे पहले नयी दिल्ली में डॉक्टरों ने कहा था कि 75 वर्षीय कोविंद की मंगलवार को नयी दिल्ली के एम्स में बाईपास सर्जरी की गई। उन्होंने कहा कि सर्जरी सफल रही और उसकी हालत स्थिर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।