ब्राजील के राष्ट्रपति ने बाइडन को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
By भाषा | Updated: December 16, 2020 08:27 IST2020-12-16T08:27:47+5:302020-12-16T08:27:47+5:30

ब्राजील के राष्ट्रपति ने बाइडन को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
रियो डी जिनेरियो, 16 दिसंबर (एपी) ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर बधाई दी है।
बाइडन ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर यह चुनाव जीता है।
बोलसोनारो ने समाचार चैनल ‘बैंड’ को दिए साक्षात्कार के दौरान चुनाव में धोखाधड़ी होने संबंधी ट्रंप के आरोपों का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘निर्वाचक मंडल ने बाइडन की जीत की पुष्टि कर दी है, तो अब हम यह चर्चा नहीं करेंगे कि चुनाव सुचारू रूप से हुए या नहीं।’’
बोलसोनारो ने कहा, ‘‘मैं नई सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार रहूंगा और ब्राजील एवं अमेरिका के बीच मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए काम करूंगा।’’
बोलसोनारो को ट्रंप का निकट सहयोगी माना जाता है और वह ट्रंप का भाषण देखते हुए अपनी तस्वीरें अक्सर पोस्ट करते रहते हैं।
बोलसोनारो ने पिछले महीने कहा था कि वह बाइडन की जीत को फिलहाल मान्यता नहीं देंगे। उन्होंने अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में धोखाधड़ी होने का दावा किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।