तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लेंगे राष्ट्रपति जो बाइडन

By भाषा | Updated: September 7, 2021 20:42 IST2021-09-07T20:42:22+5:302021-09-07T20:42:22+5:30

President Joe Biden will take stock of the damage due to Hurricane Ida, severe floods | तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लेंगे राष्ट्रपति जो बाइडन

तूफान इडा, भीषण बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लेंगे राष्ट्रपति जो बाइडन

वाशिंगटन, सात सितंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तूफान इडा और इसके असर से आयी विनाशकारी बाढ़ से पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इस दौरान वह इस तरह के शक्तिशाली तूफान का सामना करने में सक्षम बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए संघीय कोष का आह्वान करेंगे।

बाइडन मंगलवार को मैनविले, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के क्वींस शहर का दौरा करेंगे।

पूर्व के छह राज्यों में पिछले सप्ताह हुई जबरदस्त बारिश के कारण नदियों के उफान और विनाशकारी बाढ़ के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ लोग तेजी से भर गए बेसमेंट अपार्टमेंट और कारों में फंस गए थे, वे बच निकलने की कोशिश में बह गए थे।

न्यू जर्सी में सबसे अधिक 27 लोगों की मौत हुई जबकि न्यूयॉर्क में 13 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से 11 मामले क्वींस शहर के थे।

इससे पहले बाइडन ने शुक्रवार को लुइसियाना का दौरा किया था, जहां सबसे पहले तूफान इडा टकराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Joe Biden will take stock of the damage due to Hurricane Ida, severe floods

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे