राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, ‘फॉक्स न्यूज’ टेलीविजन नेटवर्क अब हमारे के लिए काम नहीं कर रहा है!
By भाषा | Updated: August 29, 2019 13:29 IST2019-08-29T13:29:42+5:302019-08-29T13:29:42+5:30
ट्रंप ने फॉक्स टेलीविजन नेटवर्क को लेकर कई ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ फॉक्स अब हमारे के लिए काम नहीं कर रहा है!’’ ट्रंप का मानना है कि चैनल ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके विपक्षियों को प्रसारण में ज्यादा समय दिया है। ट्रंप अपने कार्यकाल में अपनी अच्छी कवरेज के लिए फॉक्स पर भरोसा करते थे।

ट्रंप की पूर्व प्रवक्ता सारा सैंडर्स भी अब इस नेटवर्क से जुड़ गई हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को शिकायत की कि अब ‘फॉक्स न्यूज’ टेलीविजन नेटवर्क उनके लिए निष्ठावान नहीं रहा है और अब वह उनके लिए ‘काम करना’ बंद कर चुका है।
....I don’t want to Win for myself, I only want to Win for the people. The New @FoxNews is letting millions of GREAT people down! We have to start looking for a new News Outlet. Fox isn’t working for us anymore!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 28, 2019
ट्रंप ने फॉक्स टेलीविजन नेटवर्क को लेकर कई ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ फॉक्स अब हमारे के लिए काम नहीं कर रहा है!’’ ट्रंप का मानना है कि चैनल ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके विपक्षियों को प्रसारण में ज्यादा समय दिया है। ट्रंप अपने कार्यकाल में अपनी अच्छी कवरेज के लिए फॉक्स पर भरोसा करते थे।
Just watched @FoxNews heavily promoting the Democrats through their DNC Communications Director, spewing out whatever she wanted with zero pushback by anchor, @SandraSmithFox. Terrible considering that Fox couldn’t even land a debate, the Dems give them NOTHING! @CNN & @MSNBC....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 28, 2019
ऐसे समय में जब ‘ फर्जी खबर’ को लेकर ट्रंप नियमित तौर पर दूसरे नेटवर्क को निशाना बनाते रहे हैं तब कम से कम वह अपने अनुसार ठीक कवरेज के लिए फॉक्स पर भरोसा करते थे और उनके शीर्ष सहयोगी भी नियमित वहां साक्षात्कार देते थे। ट्रंप की पूर्व प्रवक्ता सारा सैंडर्स भी अब इस नेटवर्क से जुड़ गई हैं।