राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, ‘फॉक्स न्यूज’ टेलीविजन नेटवर्क अब हमारे के लिए काम नहीं कर रहा है!

By भाषा | Updated: August 29, 2019 13:29 IST2019-08-29T13:29:42+5:302019-08-29T13:29:42+5:30

ट्रंप ने फॉक्स टेलीविजन नेटवर्क को लेकर कई ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ फॉक्स अब हमारे के लिए काम नहीं कर रहा है!’’ ट्रंप का मानना है कि चैनल ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके विपक्षियों को प्रसारण में ज्यादा समय दिया है। ट्रंप अपने कार्यकाल में अपनी अच्छी कवरेज के लिए फॉक्स पर भरोसा करते थे।

President Donald Trump's tweet, 'Fox News' television network is no longer working for us! | राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, ‘फॉक्स न्यूज’ टेलीविजन नेटवर्क अब हमारे के लिए काम नहीं कर रहा है!

ट्रंप की पूर्व प्रवक्ता सारा सैंडर्स भी अब इस नेटवर्क से जुड़ गई हैं।

Highlightsऐसे समय में जब ‘ फर्जी खबर’ को लेकर ट्रंप नियमित तौर पर दूसरे नेटवर्क को निशाना बनाते रहे हैं।कम से कम वह अपने अनुसार ठीक कवरेज के लिए फॉक्स पर भरोसा करते थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को शिकायत की कि अब ‘फॉक्स न्यूज’ टेलीविजन नेटवर्क उनके लिए निष्ठावान नहीं रहा है और अब वह उनके लिए ‘काम करना’ बंद कर चुका है।

ट्रंप ने फॉक्स टेलीविजन नेटवर्क को लेकर कई ट्वीट में गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘‘ फॉक्स अब हमारे के लिए काम नहीं कर रहा है!’’ ट्रंप का मानना है कि चैनल ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके विपक्षियों को प्रसारण में ज्यादा समय दिया है। ट्रंप अपने कार्यकाल में अपनी अच्छी कवरेज के लिए फॉक्स पर भरोसा करते थे।

ऐसे समय में जब ‘ फर्जी खबर’ को लेकर ट्रंप नियमित तौर पर दूसरे नेटवर्क को निशाना बनाते रहे हैं तब कम से कम वह अपने अनुसार ठीक कवरेज के लिए फॉक्स पर भरोसा करते थे और उनके शीर्ष सहयोगी भी नियमित वहां साक्षात्कार देते थे। ट्रंप की पूर्व प्रवक्ता सारा सैंडर्स भी अब इस नेटवर्क से जुड़ गई हैं। 

Web Title: President Donald Trump's tweet, 'Fox News' television network is no longer working for us!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे