Premier League 2024-25: पिछड़ने के बाद वापसी?, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया, 22 अंक के साथ 13वें स्थान पर यूनाईटेड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 10:30 IST2024-12-16T10:28:05+5:302024-12-16T10:30:51+5:30

Premier League 2024-25: डायलो ने विजयी गोल दागकर यूनाइटेड की जीत सुनिश्चित की। सिटी की पिछले 11 मैच में यह आठवीं हार है।

Premier League 2024-25 live Comeback trailing Manchester United beat Manchester City 2-1 United move 13th with 22 points | Premier League 2024-25: पिछड़ने के बाद वापसी?, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया, 22 अंक के साथ 13वें स्थान पर यूनाईटेड

file photo

HighlightsPremier League 2024-25: चेल्सी तीसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल से चार अंक आगे है।Premier League 2024-25: टोटेनहैम के खिलाफ 0-5 की हार के बाद साउथम्पटन ने मैनेजर रसेल मार्टिन को निकाला। Premier League 2024-25: इस्माइला सार ने क्रिस्टल पैलेस की ब्राइटन पर 3-1 की जीत में दो गोल किए।

Premier League 2024-25: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अमाद डायलो ने 90वें मिनट में दागे गोल की मदद से जोरदार वापसी करते हुए प्रीमियर लीग फुटबॉल में रविवार को यहां मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हरा दिया। चार बार की गत विजेता सिटी ने इतिहाद स्टेडियम में खेले गए मैनचेस्टर डर्बी में 88वें मिनट तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी थी लेकिन ब्रूनो फर्नांडीस ने पेनल्टी पर बराबरी का गोल करके मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद डायलो ने विजयी गोल दागकर यूनाइटेड की जीत सुनिश्चित की। सिटी की पिछले 11 मैच में यह आठवीं हार है।

इस जीत के बावजूद यूनाईटेड की टीम 22 अंक के साथ 13वें जबकि सिटी की टीम 27 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। दूसरे स्थान पर रहे चेल्सी ने ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ 2-1 की जीत के बाद शीर्ष पर चल रहे लीवरपूल से अंकों के अंतर को दो तक सीमित कर दिया है। लीवरपूल के 36 अंक हैं।

चेल्सी तीसरे स्थान पर मौजूद आर्सेनल से चार अंक आगे है। टोटेनहैम के खिलाफ 0-5 की हार के बाद साउथम्पटन ने मैनेजर रसेल मार्टिन को निकाल दिया। साउथम्पटन अंतिम पायदान पर है जबकि टोटेनहम 10वें स्थान पर पहुंच गया है। इस्माइला सार ने रविवार को क्रिस्टल पैलेस की ब्राइटन पर 3-1 की जीत में दो गोल किए।

लेगानेस से हारा शीर्ष पर चल रहा बार्सीलोना

बार्सीलोना को लेगानेस की कमजोर टीम के खिलाफ रविवार को यहां घरेलू मैदान पर 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में शीर्ष पर कायम है। लेगानेस की मौजूदा सत्र में विरोधी टीम के मैदान पर यह पहली जीत है। एटलेटिको मैड्रिड ने गेटाफे को 1-0 से हराया और रीयाल मैड्रिड को पछाड़कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

एटलेटिको मैड्रिड के भी बार्सीलोना के समान 38 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण बार्सीलोना की टीम शीर्ष पर है। एल्वेस और एथलेटिक बिलबाओ का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा जबकि विलारीयाल को 2-1 से हराकर रीयाल बेटिस ने अपने अजेय अभियान को चार मैच तक पहुंचाया। रीयाल सोसीदाद को लास प्लामास ने गोल रहित बराबरी पर रोका।

Web Title: Premier League 2024-25 live Comeback trailing Manchester United beat Manchester City 2-1 United move 13th with 22 points

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे