वेटिकन सिटी, 14 जनवरी वेटिकन ने पुष्टि की है कि पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को कोविड के टीके का पहला इंजेक्शन लगवाया।
चौरासी वर्षीय पोप की टीका लगवाते हुए कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है। पोप ने वकालत की है कि सभी को टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ अपने जीवन बल्कि दूसरों के जीवन कि रक्षा के लिहाज से यह नैतिक विकल्प है।
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के बाद वेटिकन ने अपने यहां पाबंदियां बढ़ा दी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।