सर्जरी के दो सप्ताह बाद वेटिकन की खिड़की से पोप ने श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद

By भाषा | Updated: July 18, 2021 17:12 IST2021-07-18T17:12:28+5:302021-07-18T17:12:28+5:30

Pope blesses devotees from Vatican window two weeks after surgery | सर्जरी के दो सप्ताह बाद वेटिकन की खिड़की से पोप ने श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद

सर्जरी के दो सप्ताह बाद वेटिकन की खिड़की से पोप ने श्रद्धालुओं को दिया आशीर्वाद

वेटिकन सिटी, 18 जुलाई (एपी) पोप फ्रांसिस बड़ी आंत की सर्जरी के दो सप्ताह बाद श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए रविवार को वेटिकन की खिड़की के सामने नजर आए।

ठीक एक सप्ताह पहले फ्रांसिस ने एक अस्पताल की बालकनी से लोगों को आशीर्वाद दिया था। सर्जरी में पोप की बड़ी आंत का एक हिस्सा काट कर निकाल दिया गया। इस रविवार पोप के आने की प्रतीक्षा में लोग राष्ट्र ध्वज लहरा रहे थे और उन्होंने जश्न मनाया। सेंट पीटर्स स्कवायर के नीचे भीड़ से फ्रांसिस ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘प्रिय भाइयों और बहनों आपका दिन शुभ हो।’’

सेंट पीटर्स स्कवायर में रविवार दोपहर को श्रद्धालुओं को आशीर्वाद के अलावा इस जुलाई में पोप लोगों के सामने नहीं आएंगे। पोप की सर्जरी की घोषणा से पहले ही वेटिकन ने कहा था कि जुलाई में बुधवार को उनकी सार्वजनिक सभा नहीं आयोजित की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope blesses devotees from Vatican window two weeks after surgery

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे