इजराइल पहुंचे पोम्पिओ, बहिष्कार अभियान के खिलाफ कदम उठाने का संकल्प जताया

By भाषा | Updated: November 19, 2020 19:19 IST2020-11-19T19:19:53+5:302020-11-19T19:19:53+5:30

Pompeo arrives in Israel, vows to take steps against boycott campaign | इजराइल पहुंचे पोम्पिओ, बहिष्कार अभियान के खिलाफ कदम उठाने का संकल्प जताया

इजराइल पहुंचे पोम्पिओ, बहिष्कार अभियान के खिलाफ कदम उठाने का संकल्प जताया

यरुशलम, 19 नवंबर (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बृहस्पतिवार को कहा कि फलस्तीन नीत बहिष्कार आंदोलन को उनका देश ‘यहूदी-विरोधी’ मानेगा और इसमें भाग लेने वाले किसी भी संगठन / संस्थान को प्राप्त सरकार सहायता बंद करेगा। अमेरिका के इस कदम से फलस्तीन और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को मिलने वाले धन में कमी आ सकती है।

पोम्पिओ ने इजराइल यात्रा के दौरान इस कदम की घोषणा की। समझा जा रहा है कि पहली बार अमेरिका का कोई विदेश मंत्री इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के इलाके में जाएगा। पोम्पिओ ने कहा कि वह गोलन हाइट्स पर भी जाएंगे। गौरतलब है कि 1967 में युद्ध के दौरान इजराइल ने यह जगह सीरिया से छीनी थी।

बहिष्कार, पर्दाफाश और प्रतिबंध लगाने से जुड़े आंदोलन के संदर्भ में पोम्पिओ ने कहा, ‘‘हम वैश्विक, इजराइल विरोधी बीडीएस आंदोलन को ‘यहूदी-विरोधी’ मनेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम घृणा फैलाने वाले बीडीएस आंदोलन में शामिल संगठनों का पता लगाने के लिए तुरंत कदम उठाएंगे और ऐसे समूहों को अमेरिकी सरकार से मिलने वाली सहायता बंद करेंगे।’’

उन्होंने बीडीएस आंदोलन को कैंसर बताते हुए कहा कि दुनिया की सभी सरकारों को उसे इस रूप में समझना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pompeo arrives in Israel, vows to take steps against boycott campaign

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे