पाकिस्तान के 39 छावनी बोर्ड में चुनाव के लिए हो रहा मतदान

By भाषा | Updated: September 12, 2021 13:09 IST2021-09-12T13:09:27+5:302021-09-12T13:09:27+5:30

Polling for elections in 39 Cantonment Boards of Pakistan | पाकिस्तान के 39 छावनी बोर्ड में चुनाव के लिए हो रहा मतदान

पाकिस्तान के 39 छावनी बोर्ड में चुनाव के लिए हो रहा मतदान

इस्लामाबाद, 12 सितंबर पाकिस्तान में 2023 में आम चुनाव होने से पहले स्थानीय स्तर पर निर्वाचन की सबसे बड़ी प्रक्रिया के तहत 39 छावनी बोर्ड में रविवार को चुनाव हुए। पाकिस्तान मुख्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ।

इस चुनाव में कुल 206 सीटों के लिए 1,513 उम्मीदवार मैदान में हैं। देश के 42 छावनी बोर्ड में 219 वार्ड हैं लेकिन कामरा, चेरात और मुर्री गल्लीज के नौ में से किसी भी वार्ड में चुनाव नहीं हो रहा क्योंकि इनमें या तो उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है या मतदान स्थगित कर दिया गया है।

विभिन्न छावनी बोर्ड के अन्य चार वार्डों में भी चुनाव नहीं हो रहे क्योंकि वहां उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई), पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) समेत सभी बड़े राजनीतिक दल, राष्ट्रवादी और धार्मिक पार्टियां चुनावी मैदान में हैं। वर्ष 2018 के आम चुनाव के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा चुनाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Polling for elections in 39 Cantonment Boards of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे