रूस में विपक्षी नेता नवलनी के मुख्यालयों पर पुलिस ने मारा छापा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 09:46 IST2021-02-12T09:46:29+5:302021-02-12T09:46:29+5:30

Police raid the headquarters of opposition leader Navalny in Russia | रूस में विपक्षी नेता नवलनी के मुख्यालयों पर पुलिस ने मारा छापा

रूस में विपक्षी नेता नवलनी के मुख्यालयों पर पुलिस ने मारा छापा

मॉस्को, 12 फरवरी (एपी) रूस में पुलिस ने विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी के मुख्यालयों में देर रात छापा मारा।

जर्मनी में इलाज कराने के बाद नवलनी 17 जनवरी को देश लौटे थे। रूस आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे।

पुलिस की छापेमारी रात एक बजे तक चली। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिस सबूत के तौर पर वहां से कुछ ले गयी या नहीं, लेकिन नवलनी के कर्मचारियों द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई तस्वीरों में वे एक कॉफी मग समेत कई सामान लिए दिखाई दे रहे हैं।

इस तलाशी के कारणों के बारे में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है। राजनीतिक दमन और मानवाधिकारों के मुद्दों पर केंद्रित वेबसाइट ‘मीडियाजोना न्यूज’ ने नवलनी के कर्मचारियों के हवाले से बताया है कि पुलिस ने कहा है कि उन्हें कार्यालय में अश्लील सामग्री प्रकाशित किए जाने की एक रिपोर्ट मिली है।

उनकी गिरफ्तारी के बाद जनवरी में दो सप्ताहांत जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ और करीब 10,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police raid the headquarters of opposition leader Navalny in Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे