पीएमएल-एन सरकार ने कुलभूषण जाधव मामले को उलझाया: कुरैशी
By भाषा | Updated: June 14, 2021 00:19 IST2021-06-14T00:19:38+5:302021-06-14T00:19:38+5:30

पीएमएल-एन सरकार ने कुलभूषण जाधव मामले को उलझाया: कुरैशी
इस्लामाबाद, 13 जून पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा कि देश की पूर्ववर्ती पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार ने कुलभूषण जाधव मामले को ''उलझा'' दिया था।
मुल्तान में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कुरैशी ने दावा किया कि भारत अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) के फैसले को लागू नहीं कराने को लेकर दोबारा पाकिस्तान को अदालत में ले जाना चाहता था।
कुरैशी ने कहा, '' पीएमएल-एन सरकार ने कुलभूषण जाधव मामले को उलझा दिया।''
हालांकि, उन्होंने इस बात का विवरण नहीं दिया कि पूर्ववर्ती सरकार ने 2013-18 के अपने शासनकाल के दौरान कैसे इस मामले को उलझा दिया?
भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी 51 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी एवं आतंकवाद के आरोपों में अप्रैल 2017 में मृत्युदंड की सजा सुनायी थी। भारत ने जाधव को वकील उपलब्ध नहीं कराने और मृत्युदंड के फैसले को आईसीजे में चुनौती दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।