पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की मां का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा पत्र, जानिए क्या कहा...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 18, 2020 19:29 IST2020-12-18T15:08:09+5:302020-12-18T19:29:40+5:30

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां का निधन 22 नवंबर को लंदन में हुआ था. इस दौरान शरीफ खानदान के लोगों के अलावा तमाम शख्सियतों ने बड़ी तादाद में शिरकत की थी, लेकिन खुद नवाज शरीफ अपनी मां के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे।

pm narendra modi condolence letter to nawaz sharif mother death pak media | पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की मां का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा पत्र, जानिए क्या कहा...

शरीफ को एक निजी पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर दुख व्यक्त किया। (file photo)

Highlightsपीएम मोदी का संदेश नवाज शरीफ तक पहुंचा दिया जाए।शरीर को लाहौर के जाति उमरा में परिवार की संपत्ति में दफनाने के लिए पाकिस्तान लाया गया था। पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नवंबर को हुए शरीफ की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

लाहौरः पाक मीडिया ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए पत्र लिखा था।

यह पत्र 11 दिसंबर को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग गौरव अहलूवालिया ने शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ के नाम पर लिखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेटर उन्हें लाहौर के पते पर भेजा। इसमें कहा गया है कि पीएम मोदी का संदेश नवाज शरीफ तक पहुंचा दिया जाए।

नवाज शरीफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ की मां शमीम अख्तर का 22 नवंबर को ब्रिटेन में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को लाहौर के जाति उमरा में परिवार की संपत्ति में दफनाने के लिए पाकिस्तान लाया गया था।

शरीफ को एक निजी पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ को एक निजी पत्र लिखकर उनकी मां के निधन पर दुख व्यक्त किया। यह पत्र 27 नवंबर को लिखा गया था जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किया गया। पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 नवंबर को हुए शरीफ की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

समाचार पत्र डॉन ने बताया कि यह पत्र पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन उपाध्यक्ष मरियम नवाज को भेजा गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वह इस बारे में लंदन में रह रहे अपने पिता को अवगत करा दें। मोदी ने पत्र में लिखा, "प्रिय मियां साहिब, 22 नवंबर को लंदन में आपकी मां बेगम शमीम अख्तर के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं दुख की इस घड़ी में संवेदना व्यक्त करता हूं।"

सादगी और गर्मजोशी वास्तव में बहुत ही हृदयस्पर्शी थी

प्रधानमंत्री ने 2015 में लाहौर की अपनी संक्षिप्त औचक यात्रा के दौरान शरीफ की मां के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, "उनकी सादगी और गर्मजोशी वास्तव में बहुत ही हृदयस्पर्शी थी।" उन्होंने कहा, "दुख की इस घड़ी में, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।" 

जनवरी 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध कम होने के बाद से यह संभवत: पीएम मोदी का पाकिस्तानी नेता के लिए पहला आदान-प्रदान है। पाक मीडिया में दिखाए गए खत के मुताबिक इसे 27 नवंबर को लिखा गया है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में पीएम मोदी काबुल से लौटते हुए अचानक लाहौर पहुंचे थे। यहां नवाज शरीफ ने उनका स्वागत किया और यहां से दोनों नेता एक चॉपर के जरिए राइविंड पहुंचे थे। मोदी यहां नवाज शरीफ की पोती की शादी समारोह में कुछ देर के लिए शामिल हुए थे।

Web Title: pm narendra modi condolence letter to nawaz sharif mother death pak media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे