PM Modi US Visit: पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका में जबरदस्त तैयारी, हजारों प्रवासियों भारतीयों के बीच संबोधन..., जानें क्या कुछ खास

By अंजली चौहान | Updated: September 21, 2024 11:52 IST2024-09-21T11:50:56+5:302024-09-21T11:52:50+5:30

PM Modi US Visit Live Updates: आयोजकों का कहना है कि लॉन्ग आइलैंड में नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में आयोजित होने वाला कार्यक्रम 'मोदी एंड यूएस' भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में भारतीयों के सांस्कृतिक लोकाचार का उत्सव है।

PM Modi US Visit live Tremendous preparations in America to welcome Narendra Modi address among thousands of expatriate Indians know what is special | PM Modi US Visit: पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका में जबरदस्त तैयारी, हजारों प्रवासियों भारतीयों के बीच संबोधन..., जानें क्या कुछ खास

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका में जबरदस्त तैयारी, हजारों प्रवासियों भारतीयों के बीच संबोधन..., जानें क्या कुछ खास

PM Modi US Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदीअमेरिका में क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जो बेहद महत्वपूर्ण है। इस तीन दिवसीय दौरे में पीएम कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे जिसकी भव्य तैयारियां शुरू हो गई। गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाऊ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े प्रवासी कार्यक्रम ‘मोदी एंड यूएस’ के लिए रविवार को होने वाले धमाकेदार कार्यक्रम के लिए तैयार है, जिसमें लगभग 14,000 लोगों के आने की उम्मीद है।

आयोजकों का कहना है कि ‘मोदी एंड यूएस’ भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका तथा भारतीयों द्वारा दुनिया भर में फैलाए गए सांस्कृतिक लोकाचार का उत्सव है - “एक ऐसा लोकाचार जो दुनिया को एक परिवार के रूप में देखता है, विविधता को एक ताकत मानता है, तथा सभी लोगों और ग्रह की भलाई को एक साथ मिलकर एक बेहतर दुनिया बनाने की प्रेरणा मानता है।”

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कुल 13,200 लोग भारत की धार्मिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करेंगे, साथ ही 500 से अधिक वेलकम पार्टनर, 500 कलाकार और कलाकार, 350 स्वयंसेवक, 150 से अधिक मीडिया पेशेवर, 85 से अधिक मीडिया आउटलेट और 40 से अधिक अमेरिकी राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस कार्यक्रम में “भारत की प्रतिध्वनियाँ: कला और परंपरा की यात्रा” का प्रदर्शन किया जाएगा। मोदी एंड यूएस दो मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगा - मुख्य मंच और बाहरी मंच। मुख्य मंच पर इकोज ऑफ इंडिया- ए जर्नी थ्रू आर्ट एंड ट्रेडिशन नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें 382 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने कलाकार शामिल होंगे, जिसमें ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित चंद्रिका टंडन, स्टार वॉयस ऑफ इंडिया विजेता और सुपरस्टार ऐश्वर्या मजूमदार, इंस्टाग्राम के डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड और गायन सनसनी रेक्स डिसूजा शामिल हैं, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता का एक सहज अनुभव प्रदान करेंगे। 

बाहरी मंच पर 117 कलाकारों द्वारा अद्वितीय प्रदर्शन किए जाएंगे, जो कोलिजीयम में प्रवेश करते ही उपस्थित लोगों को प्रभावित और मनोरंजन करेंगे। 30 से अधिक शास्त्रीय, लोक, आधुनिक और फ्यूजन प्रदर्शन भारत की समृद्ध और विविध संस्कृतियों को श्रद्धांजलि देंगे।

Web Title: PM Modi US Visit live Tremendous preparations in America to welcome Narendra Modi address among thousands of expatriate Indians know what is special

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे