प्रधानमंत्री मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री बेनेट अगले सप्ताह ग्लासगो में मुलाकात करेंगे

By भाषा | Updated: October 29, 2021 16:34 IST2021-10-29T16:34:06+5:302021-10-29T16:34:06+5:30

PM Modi and Israeli PM Bennett to meet in Glasgow next week | प्रधानमंत्री मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री बेनेट अगले सप्ताह ग्लासगो में मुलाकात करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री बेनेट अगले सप्ताह ग्लासगो में मुलाकात करेंगे

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम,29 अक्टूबर इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट अगले सप्ताह ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इजराइली प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने बताया कि बेनेट, प्रधानमंत्री मोदी सहित विश्व के कई नेताओं से मिलेंगे।

मोदी और बेनेट की मुलाकात, विदेश मंत्री एस जयशंकर के पिछले सप्ताह इजराइल यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से इजराइली प्रधानमंत्री को भारत की यात्रा का न्योता दिये जाने के बाद होने वाली है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक बेनेट के अगले साल भारत की यात्रा करने की संभावना है।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान बेनेट के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्राघी, नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग तथा अन्य से मुलाकात करने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi and Israeli PM Bennett to meet in Glasgow next week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे