लाइव न्यूज़ :

इजराइल में 26/11 के मुंबई हमलों के यहूदी पीड़ितों की स्मृति में पट्टिका का अनावरण

By भाषा | Updated: November 27, 2020 19:35 IST

Open in App

ईलात (इजराइल), 27 नवंबर यहूदी केंद्र चबाड ने 26 नवम्बर, 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमलों में मारे गए छह यहूदियों की स्मृति में इजराइल के दक्षिणी तटीय शहर ईलात में अपने प्रार्थना गृह में एक पट्टिका का अनावरण किया और नरसंहार के पाकिस्तानी दोषियों को सजा दिए जाने की मांग की।

रैव हेच और इजराइल में भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव रोहित मिश्रा ने प्रार्थना गृह के अंदर एक दीवार पर पट्टिका का अनावरण किया।

बृहस्पतिवार को मिश्रा द्वारा जिस 3 ए आकार की पट्टिका का अनावरण किया गया उस पर लिखा गया,“भारत में मुंबई के चबाड हाउस में हुए आतंकी हमलों में शहीद रब्बी गेवरिएल नोआ और रिव्का होल्ट्सबर्ग की स्मृति में ..।’’

पट्टिका में आगे लिखा था,“ हमले के समय चबाड हाउस में रुके हमारे चार मेहमान रब्बी गेवरिएल तैतलबॉम, नॉर्मा राविनोविक, बेन जियोन कुर्मन, योचेद ओरपाज भी शहीद हो गए थे।’’

प्लास्टिक की पट्टिका पर लिखा यह संदेश व्यक्तिगत रूप से रैव हेच ने लिखा था।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दस आतंकवादियों ने पूरे मुंबई में चार दिन तक 12 आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था। 26 नवंबर 2008 को हुए इन हमलों में छह अमेरिकियों और नौ आतंकवादियों सहित कम से कम 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।

हमले में ताजमहल होटल, ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, नरीमन (चबाड) हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन आदि को निशाना बनाया गया था।

ईलात में चबाड मूवमेंट और भारतीय मूल के यहूदियों ने मेयर मीर इत्जाक हा लेवी से शहर में 26/11 स्मारक बनाने का भी अनुरोध किया।

सितार संगठन ने भी बृहस्पतिवार को 26/11 के छह यहूदी पीड़ितों की याद में एक पट्टिका लगाई थी। पट्टिका का अनावरण एक समारोह में किया गया जिसमें डिप्टी मेयर ईलात स्टास दिनकिन भी शामिल हुए थे।

विदेशी मामलों के लिए यरूशलम के डिप्टी मेयर फलेउर हसन नहौम ने कहा कि इन हमलों के षडयंत्रकर्ताओं को दंडित किया जाना चाहिए।

भारतीय दूतावास में काउंसलर प्रमोद शर्मा ने कहा, ‘‘ इन हमलों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान से आये आतंकवादियों को उम्मीद थी कि वे उन स्थानों पर हमला कर, हमें अलग-थलग करने में सफल हो जायेंगे, जहां लोग एकत्र होते हैं । लेकिन वह अपने नापाक मंसूबों में विफल रहे क्योंकि उन्होंने इजराइली लोगों को पहले से कहीं ज्यादा भारत सरकार के करीब ला दिया है।”

शर्मा ने कहा, ‘‘भारत और इजराइल आतंकवाद का मुकाबला करने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे है और वे रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी कारण से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। मैं इजराइल का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वह भारत के साथ खड़ा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 1st T20I: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 74 रन पर समेटा, 101 से जीत हासिल की, 1-0 से बढ़त

क्रिकेटताश के पत्तों की तरह बिखरी साउथ अफ्रीका टीम, 74 रनों पर ऑलआउट, भारत 101 रनों से जीता पहला टी20 मैच

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्रिकेट205 छक्के साथ रोहित शर्मा सबसे आगे?, T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, देखिए टॉप-5 की सूची

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO

विश्वडोनाल्ड ट्रंप भारतीय चावल पर लगा सकते हैं टैरिफ, अमेरिकी किसानों की 'डंपिग' शिकायत पर भड़के

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू