ब्रिटेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन से प्रभावित थिएटरों की मदद के लिए योजना पर विचार: मीडिया
By भाषा | Updated: September 6, 2020 18:57 IST2020-09-06T18:57:11+5:302020-09-06T18:57:11+5:30
‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार यह योजना ब्रिटिश चांसलर ऋषि सुनक की सफल ‘ईट आउट टू हेल्प आउट’ योजना पर आधारित होगा जिसके तहत कोरोना वायरस से प्रभावित आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रेस्त्रां में छूट दी जा रही है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन से प्रभावित थिएटरों की मदद के लिए योजना पर विचार: मीडिया
लंदन: ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस लॉकडाउन की विस्तारित अवधि के बाद फिर से खुले थिएटर एवं अन्य मनोरंजन स्थलों की मदद करने के लिए ‘सिट आउट टू हेल्प आउट’ योजना शुरू करने की योजना पर विचार कर रही है।
‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार यह योजना ब्रिटिश चांसलर ऋषि सुनक की सफल ‘ईट आउट टू हेल्प आउट’ योजना पर आधारित होगा जिसके तहत कोरोना वायरस से प्रभावित आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रेस्त्रां में छूट दी जा रही है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एवं संस्कृति मंत्री ओलिवर डाउडेन के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों इसको लेकर इच्छुक हैं और दोनों ने सरकारी अधिकारियों को इसको लेकर तेजी से रणनीति बनाने को कहा है।
एक सरकारी अधिकारी ने समाचार पत्र से कहा, ‘‘इस सप्ताह बैठकें हुई हैं। इस पर तेज गति से काम करने के लिए बहुत वरिष्ठ स्तर पर निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री जॉनसन तेज प्रगति के इच्छुक हैं।’’
योजना के तहत थिएटर और आसपास के रेस्त्रां के बीच गठजोड़ के तहत ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (जीबीपी) 10 के आसपास के रियायती टिकटों पर विचार किया जा रहा है जिसके साथ शो से पहले या बाद में भोजन पर रियायत दी जाएगी।