अमेरिका में सप्लीमेंट में धोखेधड़ी को लेकर भारतीय मूल के व्यक्ति को सजा

By भाषा | Updated: February 20, 2021 14:02 IST2021-02-20T14:02:56+5:302021-02-20T14:02:56+5:30

Person of Indian origin punished for fraud in supplementing in America | अमेरिका में सप्लीमेंट में धोखेधड़ी को लेकर भारतीय मूल के व्यक्ति को सजा

अमेरिका में सप्लीमेंट में धोखेधड़ी को लेकर भारतीय मूल के व्यक्ति को सजा

वाशिंगटन, 20 फरवरी अमेरिका में भारतीय मूल के पूर्व कार्यकारी को एक लोकप्रिय सप्लीमेंट उसके वास्तविक अवयव (इन्ग्रेडिएंट) छुपाकर बेचने में भूमिका के सिलसिले में 41 महीने जेल की सजा सुनाई गई है।

एस के लैबोरेटरीज के पूर्व उपाध्यक्ष सीतेश पटेल (37) को टेक्सास की एक संघीय अदालत ने शुक्रवार को सजा सुनाई। इसकी घोषणा टेक्सास के नार्दन डिस्ट्रिक्ट के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी प्रेरक शाह और न्याय विभाग के दीवानी विभाग के कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल ब्रायन बॉयंटन ने की।

मामले में पेश दस्तावेजों के अनुसार पटेल ने लोकप्रिय कसरत और वजन घटाने के सप्लीमेंट विकसित करने और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे जैक3डी और ऑक्सीइलीट प्रो के तौर पर जाना जाता है, जिसे डलास स्थित यूएसपीलैब्स द्वारा वितरित किया गया था।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश सैम ए लिंडसे ने पटेल को 41 महीने के कारावास और एक वर्ष की निगरानी रिहाई की सजा सुनाई। अदालत ने इससे पहले पटेल की पूर्व कंपनी एस के लैबोरेटरीज पर 60 लाख अमरीकी डालर का अर्थदंड लगाने का आदेश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person of Indian origin punished for fraud in supplementing in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे