लंबे समय बाद अपनों से मिले लोग, हवाईअड्डे पर दिखे भावुक करने वाले दृश्य

By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:41 IST2021-11-08T23:41:34+5:302021-11-08T23:41:34+5:30

People met loved ones after a long time, emotional scenes were seen at the airport | लंबे समय बाद अपनों से मिले लोग, हवाईअड्डे पर दिखे भावुक करने वाले दृश्य

लंबे समय बाद अपनों से मिले लोग, हवाईअड्डे पर दिखे भावुक करने वाले दृश्य

(योषिता सिंह)

नेवार्क (न्यू जर्सी), आठ नवंबर नेवार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को अनेक भावुक करने वाले दृश्य नजर आए, जिनमें दो साल से अपने बच्चों को देखने को तरस गए माता-पिता, पोते-पोतियों से मिलने के लिए बेताब दादा-दादी और अपने प्रियजनों का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोग उन्हें गले लगा रहे थे।

कोविड-19 महामारी से बने हालात के कारण लोगों को अपनों से मजबूरन दूर रहना पड़ा और अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अमेरिका ने अपनी सीमाएं खोलीं तब जाकर वे उनसे मिल पाए।

कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका सरकार ने पिछले साल भारत सहित दुनिया के कई देशों के यात्रियों के लिए अपनी सरहदें बंद कर दी थीं। हालांकि बाद में कुछ श्रेणी के तहत वीज़ा हासिल करने वाले यात्रियों को ही अमेरिका जाने की इजाजत दी गई थी।

अमेरिका ने पूर्ण टीकाकरण करा चुके भारतीयों समेत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लगे सभी प्रतिबंधों को आठ नवंबर से हटा लिया है।

अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे विपुल शाह ने कहा, ‘‘मैंने पहले दिन की पहली उड़ान बुक कर ली थी।’’

हवाईअड्डे पर उनकी दो बेटियां अपने माता-पिता का इंतजार कर रही थीं।

दिल्ली से एअर इंडिया की उड़ान जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरी, रूपल पटेल के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। रूपल ने कहा, ‘‘मैं अपने पिता का इंतजार कर रही हूं, वह 86 वर्ष के हैं और मैंने उन्हें दो साल से नहीं देखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People met loved ones after a long time, emotional scenes were seen at the airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे