जर्मनी में संसदीय चुनाव की तारीख तय की गई
By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:30 IST2020-12-09T23:30:10+5:302020-12-09T23:30:10+5:30

जर्मनी में संसदीय चुनाव की तारीख तय की गई
बर्लिन, नौ दिसंबर (एपी) जर्मनी में अगले संसदीय चुनाव 26 सितंबर 2021 को होंगे।
राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमियर के कार्यालय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति ने सरकार की अनुशंसा पर चुनाव तिथि तय की ।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के यह 20वें ससंदीय चुनाव होंगे। देश में हर चार साल बाद संसदीय चुनाव कराए जाते हैं।
संसद का निचला सदन अथवा बुंदेस्ताग चांसलर का चुनाव करता है। एंजेला मर्केल 2005 से चांसलर के पद पर काबिज हैं। दो साल पहले उन्होंने कहा था कि वह अगली बार चांसलर नहीं बनना चाहतीं। इसके बाद वह कई बार कह चुकी हैं कि उनके इस रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।