लंदन, 14 जुलाई अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने ब्रिटेन में फाइजर के कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवा ली है।
बत्तीस वर्षीय अभिनेत्री ने टीका लगवाने के दौरान के कई फोटो साझा किए और लिखा कि उन्होंने लंदन में टीके की खुराक ली।
चोपड़ा ने पोस्ट के साथ लिखा, “ यहां टीका लगवा लिया है। कुछ फोटो लिए हैं। उन्होंने कहा कि जो उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने दाहिने हाथ में टीका लगवाया है, क्या उन्होंने कभी सेल्फी ली है?
चोपड़ा हाल में ‘संदीप और पिंकी फरार’ में दिखी थीं। उन्होंने इसमें अर्जुन कपूर के साथ काम किया था। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द गर्ल ऑन दि ट्रेन’ में भी दिखी थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।