कोविड-19 की वजह से ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल’ रद्द

By भाषा | Updated: December 30, 2021 11:09 IST2021-12-30T11:09:48+5:302021-12-30T11:09:48+5:30

'Palm Springs Film Festival' canceled due to Kovid-19 | कोविड-19 की वजह से ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल’ रद्द

कोविड-19 की वजह से ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल’ रद्द

लॉस एंजिलिस, 30 दिसंबर अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल-2022’ रद्द कर दिया गया।

बुधवार को पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म सोसाइटी ने इस घोषणा से संबंधित बयान जारी किया। बयान में कहा गया, ‘‘ कोविड-19 के मामलों में मौजूदा वृद्धि को देखते हुए पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल सोसाइटी अगले साल 7-17 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव को रद्द करने की घोषणा करती है।’’

‘वैराइटी’ की खबर के अनुसार, सोसाइटी ने इससे पहले सितारों से सजे पुरस्कार समारोह को भी रद्द कर दिया था। इस संस्था ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म महोत्सव को रद्द करना ‘सबसे जिम्मेदारी वाला’ फैसला है क्योंकि वे फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और कर्मचारियों की सुरक्षा चाहते हैं।

अमेरिका में ओमीक्रोन स्वरूप की वजह से कोविड-19 के दैनिक मामले औसतन 2,65,000 से ज्यादा सामने आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Palm Springs Film Festival' canceled due to Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे