इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक फलस्तीनी महिला की मौत
By भाषा | Updated: June 16, 2021 18:00 IST2021-06-16T18:00:50+5:302021-06-16T18:00:50+5:30

इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक फलस्तीनी महिला की मौत
यरुशलम, 16 जून (एपी) इजराइली सेना की गोलीबारी में बुधवार को एक फलस्तीनी महिला की मौत हो गई। सेना का कहना है महिला ने वेस्ट बैंक निर्माण स्थल की निगरानी कर रहे सैनिकों के एक समूह में अपनी कार को टक्कर मारने की कोशिश की।
सेना ने एक बयान में कहा कि सैनिकों ने कार से बाहर निकलने और चाकू निकालने के बाद यरूशलम के उत्तर में हिज़्मेह में महिला पर गोलियां चला दीं। बयान में यह नहीं बताया गया कि महिला सैनिकों के कितनी करीब थी और सेना ने घटना की कोई फोटो या वीडियो जारी नहीं किया।
हाल के वर्षों में, इजराइल ने वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों और वहां रहने वाले लोगों के खिलाफ गोलीबारी, छुरा घोंपने और कार से हमला करने की घटनाएं देखी है। अधिकांश घटनाओं को फलस्तीनी लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है, जिनका संगठित आतंकवादी समूहों से कोई स्पष्ट संबंध नहीं है।
फलस्तीनी और इजराइली मानवाधिकार समूहों का कहना है कि सैनिक अक्सर अत्यधिक बल का प्रयोग करते हैं और हमलावरों को मारे बिना उन्हें रोक सकते हैं। कुछ मामलों में उनका कहना है कि निर्दोष लोगों की पहचान हमलावरों के रूप में की गई है और उन्हें गोली मार दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।