Palestine West Bank: घर में अपनी मां और दो छोटे बच्चों के साथ थी 22 साल की छात्रा शता अल-सब्बाग, जेनिन में फलस्तीनी सुरक्षा बल कर्मी ने हत्या की?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2024 19:53 IST2024-12-29T19:51:52+5:302024-12-29T19:53:04+5:30

Palestine West Bank: फलस्तीनी सुरक्षा बलों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसे ‘‘आतंकवादियों’’ ने गोली मारी थी।

Palestine West Bank Shataa al-Sabbagh 22-year-old journalism student Jenin murder Palestinian security forces personnel home her mother and two young children | Palestine West Bank: घर में अपनी मां और दो छोटे बच्चों के साथ थी 22 साल की छात्रा शता अल-सब्बाग, जेनिन में फलस्तीनी सुरक्षा बल कर्मी ने हत्या की?

सांकेतिक फोटो

Highlightsसुरक्षा बलों ने गोलीबारी की निंदा की तथा इसकी जांच करने का संकल्प लिया। खड़े होने के बजाय उनके खिलाफ आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं।पिछले वर्ष इजराइली सैनिकों के साथ लड़ाई में मारा गया था।

Palestine West Bank: फलस्तीन में वेस्ट बैंक के अशांत उत्तरी शहर जेनिन में एक फलस्तीनी महिला की उसके घर में गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पत्रकारिता की छात्रा शता अल-सब्बाग (22) के परिवार ने दावा किया कि शनिवार देर रात फलस्तीनी सुरक्षा बलों के एक कर्मी ने उसकी उस समय हत्या कर दी, जब वह अपनी मां और दो छोटे बच्चों के साथ थीं। उन्होंने कहा कि उस समय क्षेत्र में कोई आतंकवादी नहीं था। फलस्तीनी सुरक्षा बलों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसे ‘‘आतंकवादियों’’ ने गोली मारी थी।

सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की निंदा की तथा इसकी जांच करने का संकल्प लिया। एक बयान में, अल-सब्बाग के परिवार ने फलस्तीनी सुरक्षा बलों पर आरोप लगाया कि वे “दमनकारी बन गए हैं जो अपने ही लोगों के सम्मान की रक्षा करने और (इजराइली) कब्जे के खिलाफ खड़े होने के बजाय उनके खिलाफ आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं।’’

हमास आतंकवादी समूह ने भी सुरक्षा बलों को दोषी ठहराया और गोलीबारी की निंदा की। इसने कहा कि अल-सब्बाग उसके एक लड़ाके की बहन थी, जो पिछले वर्ष इजराइली सैनिकों के साथ लड़ाई में मारा गया था।

Web Title: Palestine West Bank Shataa al-Sabbagh 22-year-old journalism student Jenin murder Palestinian security forces personnel home her mother and two young children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे