पाकिस्तान का राष्ट्रपति आवास सौर ऊर्जा से होगा संचालित

By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:30 IST2021-07-01T17:30:50+5:302021-07-01T17:30:50+5:30

Pakistan's presidential residence will be powered by solar energy | पाकिस्तान का राष्ट्रपति आवास सौर ऊर्जा से होगा संचालित

पाकिस्तान का राष्ट्रपति आवास सौर ऊर्जा से होगा संचालित

इस्लामाबाद, एक जुलाई पाकिस्तान के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ऐवान-ए-सद्र के परिसर में एक मेगावॉट का सौर ऊर्जा तंत्र लगाया गया है। इसी के साथ ही राष्ट्रपति आवास उन चुनिंदा राष्ट्रपति आवासों में शामिल हो गया है जो पूरी तरह से नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित हैं।

जिओ न्यूज ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ऐवान-ए-सद्र में फोटोवोल्टिक पैनल का उद्घाटन किया।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इससे कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन में 1,450 टन की कमी आएगी और इससे पारंपरिक ईंधन में बचत के लिहाज से सालाना 3.2 करोड़ रुपए बचेंगे। अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान विद्युत बिजली, सौर ऊर्जा और हवा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत को नियंत्रित करने पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है और देश का लक्ष्य 2030 तक ऊर्जा संतुलन को 60 प्रतिशत तक नवीकरणीय ऊर्जा में बदलना है।

राष्ट्रपति ने जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's presidential residence will be powered by solar energy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे