पाकिस्तानी एंकर की गोली मारकर हत्या, दोस्त को भी लगी दो गोलियां

By भाषा | Updated: July 10, 2019 02:19 IST2019-07-10T02:19:32+5:302019-07-10T02:19:32+5:30

पुलिस ने बताया कि कराची के खयाबन-ए-बुखारी इलाके में मंगलवार की रात व्यक्तिगत झगड़े में उन्हें गोली मारी गई। अब्बास के दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

Pakistan's news channel 'BOL' shot dead anchor Murid Abbas | पाकिस्तानी एंकर की गोली मारकर हत्या, दोस्त को भी लगी दो गोलियां

पाकिस्तानी एंकर की गोली मार कर हत्या

पाकिस्तान में समाचार चैनल ‘बोल’ के एंकर मुरीद अब्बास की मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कराची के खयाबन-ए-बुखारी इलाके में मंगलवार की रात व्यक्तिगत झगड़े में उन्हें गोली मारी गई।

डीआईजी (दक्षिण) शरजील खराल ने बताया कि अब्बास के दोस्तों ने उन्हें घटना की सूचना दी। एंकर का किसी व्यक्ति के साथ पैसों को लेकर कुछ विवाद था, हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं की है।

उन्होंने बताया कि इसी घटना में अब्बास के दोस्त खिजर हयात को भी दो गोलियां लगीं। खिजर को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

Web Title: Pakistan's news channel 'BOL' shot dead anchor Murid Abbas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे