लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल ने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:54 IST

Open in App

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 20 दिसंबर पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के वास्ते विदेशी मेहमानों के मौजूद रहने के वक्त बस अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए देश एवं उसके राजनीतिक दलों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

डॉन अखबार की सोमवार की खबर के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा कि खान की अगुवाई वाली सरकार अपने कार्यकाल का तीन साल से अधिक समय पूरा कर चुकी है लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि वह ‘‘शरीफ परिवार के डर’’ से ग्रस्त रही है क्योंकि वह अपनी उपलब्धियों का बखान करने के बजाय हर समय उनके नाम लेती रहती है।

वह प्रधानमंत्री द्वारा शुक्रवार को अल जजीरा को दिये गये साक्षात्कार का जिक्र कर रही थीं जहां खान ने एक बार फिर प्रभावशाली भुट्टो एवं शरीफ परिवारों के अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधा था और उनपर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने एवं देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया था।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अगुवा खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन और दिवंगत नेता बेनजीर भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की निंदा की थी और कहा था कि ये पार्टियां नहीं बल्कि ‘भ्रष्टाचार एवं देश कीवर्तमान समस्याओं के लिए जिम्मेदार’ वंश हैं।

उन्होंने कहा था कि पीएमएल-एन और पीपीपी समेत परिवार के नेतृत्व में चलने वाली राजनीतिक पार्टियों से लड़ना माफिया से लड़ने के जैसा है और इन दोनों दलों ने उनके विरूद्ध सरकारी संसाधनों एवं मीडिया का इस्तेमाल किया।

उपचार के लिए फिलहाल लंदन में ठहरे नवाज शरीफ पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरापों से घिरे हैं। दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति एवं पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी भ्रष्टाचार के आरापों से घिरे हैं।

मरियम ने खान के साक्षात्कार को राजनीतिक साक्षात्कार करार दिया और उसके समय को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह देश की छवि को उस वक्त मटियामेट करने की कोशिश है जब मुस्लिम देशों के विदेश मंत्री अफगानिस्तान पर इस्लामी सहयेाग संगठन (ओआईसी) की बैठक में पहुंच रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में पीएमएल-एन की सरकार के दौरान जब चीनी राष्ट्रपति आने वाले थे तब भी खान ने ऐसी ही हरकत की थी। यह यात्रा खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं के धरने के आलोक में कानून व्यवस्था के चलते स्थगित कर दी गयी थी।

उन्होंने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि प्रधानमंत्री के पास ओआईसी की बैठक की संवेदनशीता एवं महत्ता को समझने और मुस्लिम विश्व के नेताओं के बीच देश की सकारात्मक छवि पेश करने के तौर तरीके को लेकर मानसिक क्षमता नहीं है।

उन्हेांने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि खान को विपक्ष का उत्पीड़न करने तथा अपनी विफलताओं के लिए उसपर दोष मढ़ने के अलावा कुछ नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि खान अपनी अयोग्यता छिपाने के लिए पाकिस्तान को बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि खान वाकई जनता को राहत देना चाहते है तो वह अपना पद छोड़ दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद