पाक के प्रसिद्ध मीडिया घराने ‘जंग समूह’ के मालिक को तीन दशक पुराने जमीन आवंटन मामले में मिली जमानत

By भाषा | Updated: November 9, 2020 17:45 IST2020-11-09T17:45:47+5:302020-11-09T17:45:47+5:30

Pakistan's famous media house 'Jung Group' owner gets bail in three decade old land allocation case | पाक के प्रसिद्ध मीडिया घराने ‘जंग समूह’ के मालिक को तीन दशक पुराने जमीन आवंटन मामले में मिली जमानत

पाक के प्रसिद्ध मीडिया घराने ‘जंग समूह’ के मालिक को तीन दशक पुराने जमीन आवंटन मामले में मिली जमानत

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, नौ नवंबर पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने देश के जाने-माने मीडिया घराने ‘जंग समूह’ के मालिक को तीन दशक पुराने मामले में गिरफ्तारी के आठ महीने बाद सोमवार को जमानत दे दी।

जियो टीवी समेत जंग समूह के अखबारों के मालिक मीर शकीलुर रहमान को राष्ट्रीय जवाबदेह ब्यूरो (एनएबी) ने जमीन आवंटन से जुड़े एक मामले में 12 मार्च को लाहौर से गिरफ्तार किया था। रहमान ने 34 साल पहले नवाज शरीफ के पंजाब के मुख्यमंत्री रहने के दौरान यह जमीन कथित रूप से अवैध तरीके से ली थी।

अदालत ने एक करोड़ रुपये के मुचलके पर रहमान को जमानत दी।

लाहौर उच्च न्यायालय ने पहले रहमान को जमानत देने से इनकार किया था, जिसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।

एनएबी ने आरोप लगाया कि रहमान को 1986 में संबंधित कानूनों का उल्लंघन करते हुए पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री शरीफ द्वारा लाहौर के जौहर टाउन फेज -।। में 54 भूखंड दिये गये थे।

दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली।

रहमान की गिरफ्तारी की नागरिक अधिकार संगठनों और मीडिया घरानों ने कड़ी निंदा की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि वह प्रधानमंत्री इमरान खान की बदले की राजनीति के शिकार हैं । खान ने चुनाव से पहले आरोप लगाया था कि रहमान एवं उनका मीडिया पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ का समर्थन कर रहा है ।

शरीफ भी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan's famous media house 'Jung Group' owner gets bail in three decade old land allocation case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे