इस्लामाबाद, 10 सितंबर पाकिस्तान में शिक्षण संस्थानों को पुन: खोलने की योजना पर अभी रोक लगा दी गयी है और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश के 24 जिलों में सामाजिक गतिविधियों पर रोक 15 सितंबर तक बढ़ा दी गयी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के कुल 3,689 नये मामले आए, वहीं इसी अवधि में 83 लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी।
राष्ट्रीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनसीओसी) ने बृहस्पतिवार रात को कहा कि इस्लामाबाद और अन्य 24 जिलों में शिक्षण संस्थान 15 सितंबर तक बंद रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।