पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी ने भारत को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब दिया जाएगा

By आजाद खान | Published: December 18, 2022 09:13 AM2022-12-18T09:13:22+5:302022-12-18T11:20:18+5:30

मामले में बोलते हुए पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी ने कहा है कि पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश का दर्जा चुप रहने के लिए नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पाकिस्तान जवाब भी देना जानता है।

Pakistani minister Shazia Mari threatened India with nuclear war said If Modi govt fights it will get a reply | पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी ने भारत को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब दिया जाएगा

पाक मंत्री शाजिया मारी। (फोटो क्रेडिट- ट्विटर/पाकिस्तान पीपल्स पार्टी)

Highlightsपाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि भारत भूले नहीं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। मंत्री शाजिया मारी ने कहा है कि अगर मोदी सरकार लड़ेगी तो उसे जवाब भी दिया जाएगा।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता व मंत्री शाजिया मारी ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान पर इस तरह के आरोप लगाए जाएंगे तो वे चुप नहीं रहेंगी और वे परमाणु युद्ध कर सकती है। 

आपको बता दें कि मंत्री शाजिया मारी का यह बयान तब सामने आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी द्वारा पीएम मोदी पर नीजि हमले किए थे और उकने खिलाफ असभ्य टिप्पणी की थी। यही नहीं वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी निशाना साधे थे, ऐसे में भारत ने इसका जवाब दिया था जिस पर मंत्री शाजिया मारी का यह बयान सामने आया है। 

क्या कहा मंत्री शाजिया मारी ने

दरअसल, पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी बिलावल भुट्टो के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी। इस दौरान उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा कि इस तरह से पाकिस्तान पर आरोप लगाया जाएगा तो उनका देश भी शांत नहीं बैठेगा। मंत्री शाजिया मारी ने कहा कि अगर मोदी सरकार लड़ना चाहिए तो उसे जवाब दिया जाएगा। 

प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए पाक मंत्री शाजिया मारी ने कहा, "भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। हमारी परमाणु स्थिति चुप रहने के लिए नहीं है। जरूरत पड़ने पर हम पीछे नहीं हटेंगे। अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे, तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रह सकता, ऐसा नहीं होगा।"

पाकिस्तानी मंत्री शाजिया मारी ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान को परमाणु संपन्न देश का दर्जा इसलिए नहीं मिला है कि वह चुप रहे, बल्कि पाकिस्तान भी जवाब देना चाहता है। 

किस बात पर मंत्री शाजिया मारी ने कही है यह बात

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर हमला बोला था और कहा था कि हमारा पड़ोसी देश आतकंवाद का केन्द्र बन गया है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को शरण देने वाले देश हमें 'उपदेश' न दें। 

इस पर पलटवार करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और आरएसएस को लेकर भी सवाल उठाया था। बिलावल भुट्टो ने कहा था कि भारत की मौजूदा सरकार महात्मा गांधी के बजाय हिटलर से प्रभावित है। बिलावल भुट्टो के इस बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद मंत्री शाजिया मारी का यह बयान सामने आया है। 

Web Title: Pakistani minister Shazia Mari threatened India with nuclear war said If Modi govt fights it will get a reply

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे