पाकिस्तान अपनी जमीन को किसी जंग के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

By भाषा | Updated: January 7, 2020 02:25 IST2020-01-07T02:25:32+5:302020-01-07T02:25:32+5:30

पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट को संबोधित करते हुए कुरैशी ने सुलेमानी की हत्या की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय स्थिति और इस विषय पर पाकिस्तान की नीति का उल्लेख किया।

Pakistan will not allow its land to be used for any war: Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi | पाकिस्तान अपनी जमीन को किसी जंग के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान अपनी जमीन को किसी जंग के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन को किसी युद्ध के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा तथा अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को कम करने में भूमिका निभाएगा। कुरैशी ने तेहरान से आग्रह किया कि वह अमेरिका द्वारा जनरल सुलेमानी को मारने की प्रतिक्रिया में कोई कदम बढ़ाने से परहेज करे।

पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट को संबोधित करते हुए कुरैशी ने सुलेमानी की हत्या की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय स्थिति और इस विषय पर पाकिस्तान की नीति का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान किसी भी क्षेत्रीय संघर्ष का हिस्सा नहीं बनेगा।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई के खिलाफ है और क्षेत्र में तनाव कम करने की भूमिका निभाएगा। 

Web Title: Pakistan will not allow its land to be used for any war: Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे