पाकिस्तान के सिंध में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों में टक्कर, 30 लोगों की मौत, कई घायल

By विनीत कुमार | Updated: June 7, 2021 08:48 IST2021-06-07T08:31:18+5:302021-06-07T08:48:05+5:30

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेल हादसा सोमवार तड़के हुआ। अभी कम से कम 30 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। वहीं करीब 50 लोग घायल है। ये संख्या अभी और बढ़ सकती है।

Pakistan train accident 2 trains collide in Sindh province many feared dead all update | पाकिस्तान के सिंध में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों में टक्कर, 30 लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में रेल हादसा (फोटो- वीडियो ग्रैब, ट्विटर)

Highlightsपाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में सोमवार तड़के हुए बड़ा रेल हादसास्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो एक्सप्रेस ट्रेनों में टक्कर, दोनों ट्रेन कराची जा रही थींकई लोग अभी भी ट्रेन की बोगियों में फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने का प्रयास जारी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बड़ा रेल हादसा हुआ है। इसमें अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी पाकिस्तान के हिस्से में ये घटना हुई है जब दो एक्सप्रेस ट्रेन आपस में टकरा गईं। इस बीच स्थानीय पुलिस और राहत बचाव के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार मिलात एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी और कुछ देर बाद ही उसी पटरी पर आ रही सर सैयद एक्सप्रेस ने इसे टक्कर मार दी। इसके बाद जानकारी मिलते ही आस पास के गांववाले सहित पुलिस की टीम और अन्य अधिकारी जुट गए और बचाव कार्य शुरू किया गया। 

फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि पटरी से ट्रेन कैसे उतरी और फिर दूसरी ट्रेन से कैसे टक्कर हो गई। पटरी से उतरी ट्रेन सरगोधा से कराची जा रही थी जबकि सर सैयद एक्सप्रेस लाहौर से कराची  जा रही थी। 

पाकिस्तान: सिंध के घोटकी जिले में हुआ रेल हादसा

पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' के अनुसार जहां हादसा हुआ है वह जगह घोटकी जिले में है। ये हादसा सोमवार तड़के हुआ। इस बीच घोटकी, ढारकी, ओबारो और मिरपुर मथेलो में अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और तत्काल डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अस्पताल बुलाया गया है।

घोटकी के डिप्टी कमिश्नर उस्मान अब्दुल्ला के अनुसार कम से कम 30 लोगों की जान इस घटना में चली गई है और 50 लोग घायल हैं। ये संख्या अभी और बढ़ सकती है। वहीं कई लोग अभी भी ट्रेन की बोगियों में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Web Title: Pakistan train accident 2 trains collide in Sindh province many feared dead all update

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे