पाकिस्तानः इस महिला अफसर ने जान पर खेलकर चीनी राजनयिकों को बचाया, बहादुरी के चर्चे

By भाषा | Updated: November 24, 2018 09:25 IST2018-11-24T09:23:07+5:302018-11-24T09:25:28+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहाए अजीज तालपुर ने उस सुरक्षा अभियान का नेतृत्व किया जिसने कराची में बलोच लिब्रेशन आर्मी के सदस्यों के इस दुस्साहसिक हमले को नाकाम कर दिया। 

Pakistan: This lady officer saved the lives of Chinese diplomats | पाकिस्तानः इस महिला अफसर ने जान पर खेलकर चीनी राजनयिकों को बचाया, बहादुरी के चर्चे

पाकिस्तानः इस महिला अफसर ने जान पर खेलकर चीनी राजनयिकों को बचाया, बहादुरी के चर्चे

कराची, 23 नवंबर (भाषा): कराची पुलिस की एक निर्भीक महिला अधिकारी ने शुक्रवार को कई चीनी राजनियकों को जान बचा ली जब हथियारों से लैस आतंकवादियों ने चीन के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुहाए अजीज तालपुर ने उस सुरक्षा अभियान का नेतृत्व किया जिसने कराची में बलोच लिब्रेशन आर्मी के सदस्यों के इस दुस्साहसिक हमले को नाकाम कर दिया। 

सुहाए ने सुनिश्चित किया कि नौ हथगोलों, असॉल्ट राइफलों, मैगजीनों और विस्फोटकों से लैस आतंकवादी दूतावास की इमारत के भीतर मौजूद राजनयिकों तक न पहुंच पाएं। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के पास खाद्य सामग्रियां एवं दवाइयां भी थीं जिससे लगता है कि वह उन्हें बंधक बनाने की फिराक में थे। 

लेकिन जैसे ही वह दूतावास के द्वार तक पहुंचे पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई लेकिन सभी हमलावर मारे गए। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक सुहाए सिंध प्रांत के तंडो मुहम्मद खान जिले के भाई खान तालपुर गांव की एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। 2013 में सेंट्रल सुपरियर सर्विसेज एग्जाम पास करने के बाद वह पुलिस बल में शामिल हुई थीं। 

उन्हें पढ़ाने को लेकर उनके रिश्तेदारों ने उनके परिवार को इतने ताने मारे थे कि उनके परिवार को गांव छोड़ कर दूसरे कस्बे में जाकर बसना पड़ा। उनके पिता अजीज तालपुर एक राजनीतिक कार्यकर्ता एवं लेखक थे और उन्होंने अपनी बेटी के लिए बड़े सपने देखे थे।

Web Title: Pakistan: This lady officer saved the lives of Chinese diplomats

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे