पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफल परीक्षण, 290 किमी है मारक क्षमता!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2019 12:11 IST2019-08-29T12:03:27+5:302019-08-29T12:11:05+5:30
पाकिस्तान ने जिस बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट करेगा उसका नाम ‘गजनवी’ है। इसकी रेंज 290 किलोमीटर बताई जा रही है। गजनवी को साल 2004 में पाकिस्तान में शामिल किया था।

पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफल परीक्षण, 290 किमी है मारक क्षमता!
पाकिस्तान ने आज (29 अगस्त) बैलेस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल गजनवी का परीक्षण बलूचिस्तान में किया गया। इस मौके पर पाक के पीएम इमरान खान ने बधाई दी है। बता दें कि हाल ही में इमरान खान ने कहा कि दोनों देश परमाणु संपंन्न हैं। हम हमला करने में संकोच नहीं करेंगे। खान ने कहा कि इसका असर पूरे दुनिया में दिखेगा।
बैलेस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ की मारक क्षमता 290 किलोमीटर बताई जा रही है। गजनवी को साल 2004 में पाकिस्तान में शामिल किया था। पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल परीक्षण से जुड़ी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक गफूर ने अपने ट्वीट के साथ मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी साझा किया।
Pakistan successfully carried out night training launch of surface to surface ballistic missile Ghaznavi, capable of delivering multiple types of warheads upto 290 KMs. CJCSC & Services Chiefs congrat team. President & PM conveyed appreciation to team & congrats to the nation. pic.twitter.com/hmoUKRPWev
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) August 29, 2019
वहीं, बताया जा रहा है कि बैलेस्टिक मिसाइल की वजह से पाकिस्तान ने अपने कराची एयरस्पेस को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने कराची विमानन क्षेत्र के तीन मार्गों को 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है। नागर विमानन प्राधिकरण ने बुधवार को इसकी घोषणा की थी। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि वह भारतीय उड़ानों के लिए देश के विमानन क्षेत्र के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। इस पाबंदी से कराची के ऊपर तीन मार्गों का इस्तेमाल कर रही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ेगा।
पाक दे चुका है परमाणु हमले के संकेत
पाकिस्तान पीएम से पहले वहां के मंत्री भी परमाणु हमले के संकेत दे चुके हैं। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि मैं अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता देख रहा हूं और आज यहां पर कौम को तैयार करने के लिए आया हूं। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास जो हथियार हैं, वो दिखाने के लिए नहीं बल्कि इस्तेमाल करने के लिए हैं।
पाकिस्तान के विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कश्मीर मुद्दे से निपटने में पूरी तरह से विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की थी। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान की पहले नीति यह होती थी कि श्रीनगर को भारत से कैसे लिया जाए, लेकिन अब चिंता इस को लेकर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद को कैसे बचाया जाए।